AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शनिवार

12 जुलाई 2014

1:22:06 pm
623395

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़

अमरीकी हथियारों से हो रहा है ग़ज़्ज़ा वासियों का नरसंहार।

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि इस्राईली सेना परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा की निर्दोष जनता के ख़िलाफ़ अमरीकी हथियार इस्तेमाल कर रही है।

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि इस्राईली सेना परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा की निर्दोष जनता के ख़िलाफ़ अमरीकी हथियार इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने एनबीसी टीवी चैनल के साथ इंटर्व्यू में कहा, “ हम जानते हैं कि इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर नागरिकों पर हमले में प्रयोग होने वाले हथियार अमरीका ने दिए हैं।” तब भी संयुक्त राष्ट्र संघ ने अमरीकी क़दम की निंदा और इसे रुकवाने की कोई कार्यवाही नहीं की।
ईरानी विदेश मंत्री ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राइली शासन के हवाई हमले को तुरंत रुकवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अमरीका सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों की नैतिक एवं क़ानूनी ज़िम्मेदारी है कि इसे ख़त्म करवाएं।
जवाद ज़रीफ़ ने कहा, “ हम इन सभी कार्यवाहियों के तुरंत अंत की मांग करते हैं।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह हमास की ओर से इस्राईल पर रॉकेट मारे जाने की निंदा करेंगे तो उन्होंने कहा, “ हम उन लोगों की निंदा नहीं करते जो अपनी रक्षा कर रहे हैं।”
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, “ हमारा मानना है कि उन कार्यवाहियों की जिससे ग़ज़्ज़ा में नागरिकों को ख़तरा है, जिसने दवाओं और खाने तक नागरिकों की पहुंच को सीमित कर दिया है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से भर्त्सना होनी चाहिए।”
ज्ञात रहे ग़ज़्ज़ा पर पिछले पांच दिनों से इस्राईल के पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 122 हो गयी है। इसी प्रकार 800 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें बहुत बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।