AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शनिवार

12 जुलाई 2014

1:16:03 pm
623392

वेनेज़ुएला ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमलों की निंदा की।

प्रेस टीवी के अनुसार वेनेज़ुएला की सरकार ने एक बयान जारी करके इस्राईल की ओर से फ़िलिस्तीनियों पर किये जा रहे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

प्रेस टीवी के अनुसार वेनेज़ुएला की सरकार ने एक बयान जारी करके इस्राईल की ओर से फ़िलिस्तीनियों पर किये जा रहे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।
इस बयान में फ़िलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति प्रकट की गई है। वेनेज़ुएला की सरकार फ़िलिस्तीनियों के मौखिक समर्थन के साथ ही उनकी आवश्यकता के कच्चे तेल की भी आपूर्ति करती है।
दूसरी ओर इंडोनेशिया में भी फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किये गए हैं। इंडोनेशिया वासियों ने ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों के विरोध में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी अपने हाथों में फ़िलिस्तीन के झंडे लिए हुए थे। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में प्लेकार्ड्स लिए हुए थे जिनपर लिखा था, ग़ज़्ज़ा को मुक्ति दिलाओ।
इसी बीच तुर्की में विपक्षी दलों ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी बमबारी की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है। विपक्षी नेता फ़ारूक़ ओग़लू ने कहा कि इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा में जो मार्ग अपनाया है वह अमानवीय है। उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर हो रहे हमलों को तत्काल रुकना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तुर्की की सरकार के अतिरिक्त कई देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमलों की निंदा की है।