AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शुक्रवार

11 जुलाई 2014

6:02:58 pm
623210

आयतुल्लाह जन्नती

फ़िलिस्तीनी जनता, साम्राज्यवाद के विरूद्ध डटी हुई है।

तेहरान की केंद्रीय नमाज़े जुमा के ख़तीब आयतुल्लाह जन्नती नें इराक़ में आतंकवादी संगठनों के अत्याचारों और मज़लूम फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनी सरकार के हमलों के सिलसिले में अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की ख़ामोंशी की आलोचना की।

तेहरान की केंद्रीय नमाज़े जुमा के ख़तीब आयतुल्लाह जन्नती नें इराक़ में आतंकवादी संगठनों के अत्याचारों और मज़लूम फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनी सरकार के हमलों के सिलसिले में अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की ख़ामोंशी की आलोचना की।
आज तेहरान की नमाज़े जुमा आयतुल्लाह अहमद जन्नती की इमामत में हुई। आयतुल्लाह अहमद जन्नती नें लाखों नामज़ियों को सम्बोधित करते हुए अमरीका, ब्रिटेन और ज़ायोनी सरकार को क्षेत्र के लिये मनहूस देश बताया और कहा कि ऐसी स्थिति में भी अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय नें फ़िलिस्तीन और इराक़ की जनता की अफ़सोसनाक स्थिति पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। उन्होंने इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवादियों के अपराधों की निंदा करते हुए कहा कि यह आतंकवादी इस्लाम के नाम पर और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी की वजह से इराक़ी जनता के नरसंहार द्वारा साम्राजी ताक़तों के हितों को निरापद कर रहे हैं।
आयतुल्लाह अहमद जन्नती नें ग़ज़्ज़ा पट्टी के बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनी सरकार की बर्बरता की आलोचना करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीनी, इस्राईल और अमरीका के षड़यंत्रों के विरूद्ध डटे हुए हैं और वह अपनी दृढ़ता की वजह से फ़िलिस्तीनी ज़मीन में दुश्मनों के ग़लत इरादों को पूरा होने से रोकेंगे।