AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शुक्रवार

11 जुलाई 2014

5:59:41 pm
623204

निहत्थे फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली हमलों का ब्रिटेन ने किया बचाव।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ग़ज्जा पट्टी में नित्थे फिलिस्तीनियों पर जायोनी शासन की पाश्विक कार्यवाहियों का बचाव किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ग़ज्जा पट्टी में नित्थे फिलिस्तीनियों पर जायोनी शासन की पाश्विक कार्यवाहियों का बचाव किया है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार डेविड कैमरून ने जायोनी प्रधानमंत्री बिन यामिन नेतेनयाहू से टेलीफोनी वार्ता की और उसे आक्रमण व बम्बारी करने में लंदन के पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया है। अब तक फिलिस्तीनी आंकडों के अनुसार चार दिनों के आक्रमण के दौरान कम से कम 110 फिलिस्तीनी शहीद हो गये।
शहीद होने वालों में २३ बच्चे और १७ महिलाएं शामिल हैं जबकि घायल होने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग ७00 है। यह उस स्थिति में है जबकि जायोनी शासन ने २० हज़ार सैनिकों को ग़ज्जा पट्टी पर जमीनी हमले के लिए तैयार कर रखा है।