AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
शुक्रवार

11 जुलाई 2014

5:57:08 pm
623199

गज़्ज़ा पर इस्राईल के घातक हमले, 107 की मौत।

नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के निर्मम हमले में शहीद होने वालों की संख्या 107 हो गयी है।

नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के निर्मम हमले में शहीद होने वालों की संख्या 107 हो गयी है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी ग़ज़्ज़ा में एक घर पर इस्राईल के मीसाइल हमले में कई लोग शहीद हो गए। इसी प्रकार गज़्ज़ा के केन्द्र में स्थित दैरुल बलह में इस्राईली युद्धक विमानों की बमबारी में कई फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।
इससे पहले ग़ज़्ज़ा के उत्तरी क़स्बों बैत लाहिया और बैत हानून पर इस्राईली सेना के हवाई हमले में एक बच्चे समेत 3 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।
ज्ञात रहे मंगलवार से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली बमवर्षक और ड्रोन विमानों ने अब तक 600 स्थानों को निशाना बनाया जिसमें शहीद होने वालों में फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार एक तिहाई बच्चे और महिलाएं हैं।
इस्राईली सेना ने इसी प्रकार 20000 सैनिकों को ज़मीनी हमले के लिए तय्यार रहने का निर्देश दिया है।
इस बीच हमास की अंतर्राष्ट्रीय संबंध समिति के अध्यक्ष ओसामा हमदान ने तेल अविव शासन को सचेत किया है कि परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली सेना के ज़मीनी हमले की स्थिति में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध जवाबी कार्यवाही के लिए तय्यार है।
हमदान ने कहा कि इस्राईल स्थिति को गर्माने की कोशिश कर रहा है ताकि ज़मीनी हमला करे जो न तो उसके लिए और न ही हमास के लिए आसान बात होगी किन्तु हम उसका सामना करने के लिए तय्यार हैं।
ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन के जियालों ने इस्राईल के हमले के जवाब में अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के काफ़ी अंदर तक क़स्बों व शहरों को अपने रॉकेटों का निशाना बनाया है।