AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

9 जुलाई 2014

2:00:14 pm
622758

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के ताज़ा हवाई हमलों में एक ही परिवार के 6 लोग शहीद।

इस्राईल के ताजा हवाई हमलों में एक फ़िलस्तीनी परिवार के 6 लोग शहीद हो गए हैं। इस्राईल की ओर से दो दिनों से किए जाने वाले लगातार हवाई हमलों में शहीद होने वाले सुन्नी फ़िलिस्तीनी मुसलमानों की संख्या 28 हो गई है।

अबना: इस्राईल के ताजा हवाई हमलों में एक फ़िलस्तीनी परिवार के 6 लोग शहीद हो गए हैं। इस्राईल की ओर से दो दिनों से किए जाने वाले लगातार हवाई हमलों में शहीद होने वाले सुन्नी फ़िलिस्तीनी मुसलमानों की संख्या 28 हो गई है। जबकि डेढ़ सौ से अधिक घायल हुए हैं। इस्राईल ने बुधवार को किए जाने वाले अपने हवाई हमले में ग़ज़्ज़ा क्षेत्र के बैत हानून में एक घर को निशाना बनाया जिसमें दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोग मारे गए।
लगातार जारी हमलों में अल-क़ुद्स ब्रिगेड के महत्वपूर्ण सदस्य भी मारे गए हैं जबकि रेफ़ाह में किए जाने वाले इस्राईली हमले में एक फिलिस्तीनी जवान मारा गया है। इस्राईल के ताज़ा अत्याचारों के बाद हमास ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा है कि अल-क़स्साम ब्रिगेड ने अधिकृत बैतुल मुक़द्दस, तेलअवीव और हीफ़ा पर 9 रॉकेट दाग़े हैं। अमेरिका और यूरोपीय देश इस्राईल का समर्थन कर रहे हैं, जबकि अरब देश ख़ास सऊदी अरब फिलिस्तीनियों पर होने वाले अत्याचारों पर मूकदर्शक बने हुए हैं। जबकि इराक़ में मुसममानों के नरसंहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।