AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

9 जुलाई 2014

1:58:00 pm
622752

हमास, ज़ायोनी सरकार को सबक़ सिखाएगा।

हमास के एक सीनियर लीडर मूशेरुल मिसरी नें कहा है कि फ़िलिस्तीनी आंदोलन किसी भी तरह के अत्याचार का मुक़ाबला करने के लिये पूरी तरह तैयार है और वह अपनी क्षमताओं से दुश्मन को हैरत में डाल देगा।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हमास के एक सीनियर लीडर मूशेरुल मिसरी नें कहा है कि फ़िलिस्तीनी आंदोलन किसी भी तरह के अत्याचार का मुक़ाबला करने के लिये पूरी तरह तैयार है और वह अपनी क्षमताओं से दुश्मन को हैरत में डाल देगा।
ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सरकार के हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए हमास के सीनियर लीडर नें कहा कि अत्याचारी ज़ायोनी सरकार अपनी आंतरिक समस्याओं के हल के लिये मध्य पूर्व में एक नया परिदृश्य पैदा करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमास पूरी तरह से फ़िलिस्तीन की रक्षा करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमास ज़ायोनी सरकार को कठोर और दर्दनाक सबक़ सिखाएगा और अगर इस्राईली फ़ौज ग़ज़्ज़ा पर अपने हमले जारी रखता है तो हमास इस प्रदेश में अपनी जवाबी कार्यवाही तेज़ करेगा जिसकी तिल अबीब को भी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।
स्पष्ट रहे कि पिछले कुछ दिनों से ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी फ़ौज के हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं जबक सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।