AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

9 जुलाई 2014

1:57:17 pm
622751

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी।

अरब दुनिया में नासूर की तरह पलने वाले इस्राईल नें एक बार फिर अत्याचार और बर्रबरता का प्रदर्शन करते हुए दर्जनों बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों को मौत की घाट उतार दिया है।

अरब दुनिया में नासूर की तरह पलने वाले इस्राईल नें एक बार फिर अत्याचार और बर्रबरता का प्रदर्शन करते हुए दर्जनों बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों को मौत की घाट उतार दिया है। इस्राईल और फ़िलिस्तीन के बीच पिछले एक सप्ताह से तनाव बहुत बढ़ गया है। 3 इस्राईली नौजवानों की मौत के बाद जिस तरह से फ़िलिस्तीन के 16 साल के अबू ख़ुज़ैर को किडनैप करके बर्बरता से शहीद कर दिया गया, उससे यह आशंका पैदा हो गई थी कि फ़िलिस्तीन की ज़मीन एक बार फिर बेगुनाहों के ख़ून से रंगने वाली है।
इस्राईल नें जो हवाई हमले कर के 9 फ़िलिस्तीनयों को मौत की घाट उतारा है वह सन् 2012 के बाद इस्राईल की तरफ़ से हमास के विरूद्ध बड़ा हमला है। इस हमले से पहले इस्राईली लीडर बार बार यह धमकी दे रहे थे कि वह पश्चिमी जॉर्डन में मारे जाने वाले तीन नौजवानों के हत्यारों को ढूँढ़ निकालेंगे।
उन्होंने फ़िलिस्तीनी संगठन हमास पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की बात कही थी। जबकि दूसरी तरफ़ हमास नें इस सिलसिले में किसी भी तरह के सम्बंध होने से इन्कार किया था। इन तीन नौजवानों के लापता होने के दो सप्ताह बाद उनकी लाशें मिली हैं। इस घटना को तूल देने के लिये उनके अन्तिम संस्कार के दौरान हज़ारों लोगों की मौजूदगी में इस्राईली प्रधानमंत्री की तरफ़ से धमकी के लहजे में बयान आया था।
उल्लेखनीय है कि मारे गए इन लोगों के घर वालों नें यह मांग की थी कि किसी सम्भावित जवाब के बारे में कोई बातचीत न की जाए लेकिन इस्राईल को तो केवल बर्बरता के दिखावे का बहाना चाहिये और उसनें दूसरे ही दिन से ग़ज़्ज़ा पर राकेट से हमले करने शुरू कर दिये। इसके बाद हमास के लड़ाकों के ठिकानों पर दर्जनों हवाई हमले किये। इस्राईल नें इन नौजवानों की मौत के लिये हमास के दो सदस्यों मरवान और आमिर को दोषी बताया है और उनके घरों पर हमला कर के उन्हें तहस नहस कर दिया है।