AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

9 जुलाई 2014

1:50:18 pm
622743

मिस्र ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली हमले रूकवाने के प्रयास में।

मिस्री विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल के हमलों को रुकवाने के लिए इस देश की ओर से कोशिश किए जाने की सूचना दी। मिस्री विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में फ़िलिस्तीनियों कों सामूहिक रूप से दंडित किया जा रहा है।

मिस्री विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इस्राईल के हमलों को रुकवाने के लिए इस देश की ओर से कोशिश किए जाने की सूचना दी। मिस्री विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में फ़िलिस्तीनियों कों सामूहिक रूप से दंडित किया जा रहा है।
मिस्री विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता बद्र अब्दुल आती ने ओन टीवी से बातचीत में कहा कि क़ाहेरा, ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमलों को रुकवाने के लिए फ़िलिस्तीनी, अरब और इस्राईली अधिकारियों क साथ संपर्क में है। अब्दुल आती ने कहा कि इस्राईल से बल दे कर कहा गया है कि वह स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के साथ जल्द से जल्द बातचीत शुरु करे।
इससे पहले मिस्री विदेश मंत्रालय ने कहा था कि घायल फ़िलिस्तीनियों को स्थानांतरित करने के लिए रफ़ह पास खोल दिया गया है। ज्ञात रहे मंगलवार की सुबह से ज़ायोनी सेना परिवेष्टन से घिरे ग़ज़्ज़ा वासियों पर कड़े हमले कर रही है।