AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
बुधवार

9 जुलाई 2014

1:48:17 pm
622738

क़स्साम ब्रिगेड ने जवाबी कार्यवाही में इस्राईली एयरपोर्ट को बनाया निशाना।

इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने दक्षिणपूर्वी तेल अवीव में स्थित बिन गोरियन हवाई अड्डे को बुर्राक़-70 राकेट से निशाना बनाया है।

इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने दक्षिणपूर्वी तेल अवीव में स्थित बिन गोरियन हवाई अड्डे को बुर्राक़-70 राकेट से निशाना बनाया है।
अलआलम के अनुसार ज़ायोनी शासन के अधिकारियों ने ईलात हवाई अड्डे को बंद करने और बिन गोरियन हवाई अड्डे जाने वाली उड़ानों का मार्ग बदलने का फ़ैसला किया है। इससे पहले अलअक़्सा टीवी चैनल ने बताया था कि हमास आंदोलन की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने ग़ज़्ज़ा से 75 किलोमीटर दूर ज़ायोनी शासन के हवाई अड्डे को दो एम-75 राकेटों से निशाना बनाया।
ज़ायोनी प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतिन्याहू ने कहा है कि हो सकता है कि ग़ज़्ज़ा में सैन्य कार्यवाही लंबे समय तक जारी रहे। फ़िलिस्तीनियों के हमले के बाद क़ुद्स, तेल अवीव और अस्क़लान, हौफ़ अशकलून तथा सदीरूत कालोनियों में ख़तरे के सायरन बजने लगे।
परिवेष्टन में घिरे ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के अतिक्रमण और दसियों फ़िलिस्तीनियों के हालिया दिनों में शहीद होने की प्रतिक्रिया में इस्राईली ठिकानों पर फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध ने राकेट से हमले शुरु कर दिए हैं। (