AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
रविवार

6 जुलाई 2014

5:24:22 pm
621887

इस्राईलियों और फ़िलिस्तीनियों के बीच संघर्ष, इस्राईल के लिये ख़तरनाक।

ज़ायोनी शासन की गुप्तचर संस्था मोसाड ने इस्राईलियों और फ़िलिस्तीनियों के मध्य झड़पों को इस शासन के लिए बहुत बड़ा ख़तरा बताया है।

ज़ायोनी शासन की गुप्तचर संस्था मोसाड ने इस्राईलियों और फ़िलिस्तीनियों के मध्य झड़पों को इस शासन के लिए बहुत बड़ा ख़तरा बताया है।
मिस्री समाचार पत्र अश्शरक़ुल अवसत की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल की गुप्तचर संस्था मोसाड के प्रमुख तामीर पारदू ने रविवार को कहा कि इस समय, इस्राईल की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा, इस्राईलियों और फ़िलिस्तीनियों के मध्य झड़पें हैं न कि ईरान का परमाणु मुद्दा।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह 16 वर्षीय मुहम्मद ख़ज़ीर का ज़ायोनी सैनिकों ने अपहरण कर लिया और उसे यातनाएं देकर ज़िंदा जला दिया था। इस घटना के बाद अलक़ुद्स शहर में आक्रोषित फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनी सैनिकों के मध्य झड़पें आरंभ हो गयीं।
ज़ायोनी सैनिकों ने बैतुल मुक़द्दस में नये इन्तेफ़ाज़ा के भय से पूरे क्षेत्र को छावनी में परिवर्तित कर दिया है। ज़ायोनी विदेशमंत्री अविग्दर लिबरमैन ने न्यायिक संस्थाओं से गिरफ़्तार फ़िलिस्तीनी किशोरों को कड़ा से कड़ा दंड देने यहां तक कि मृत्युदंड देने की मांग की है।
राजनैतिक विलेषकों का मानना है कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों की तनावपूर्ण स्थिति के दृष्टिगत तीसरे इंतेफ़ाज़ा के आरंभ होने की प्रबल संभावना पायी जाती है।