AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
रविवार

6 जुलाई 2014

5:20:05 pm
621880

म्यांमारः बौद्ध चरमपंथियों ने फिर बनाया मुसलमानों को निशाना।

म्यांमार में बौद्ध चरमपंथियों ने एक बार फिर मुसलमानों पर हमले आरंभ कर दिए हैं।

म्यांमार में बौद्ध चरमपंथियों ने एक बार फिर मुसलमानों पर हमले आरंभ कर दिए हैं।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बौद्ध उग्रवादियों के एक गुट ने मंडाले नगर में मुसलमानों के कई घरों और एक स्कूल को आग लगा दी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब उग्रवादी मुसलमानों के घरों को आग लगा रहे थे तब 70 पुलिसकर्मी वहां मूक दर्शक बने खड़े थे और उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।
मंगलवार को भी मंडाले में बौद्ध उग्रवादियों ने चाक़ुओं और डंडों से मुसलमानों पर आक्रमण कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम दो व्यक्ति हताहत और कई अन्य घायल हो गए थे। पिछले वर्ष भी रोहिंगिया मुसलमानों पर बौद्ध चरमपंथियों के हमलों में सैकड़ों लोग हताहत और घायल हुए थे जबकि बड़ी संख्या में लोग अपने घर-बार छोड़ कर चले गए थे।
म्यांमार के दूसरे बड़े नगर मंडाले में बौद्ध उग्रवादियों के हमले के कारण उत्पन्न होने वाली अशांति के बाद सरकार ने इस नगर में कर्फ़्यू लगा दिया है।