AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ईरान रेडियो
रविवार

6 जुलाई 2014

5:19:36 pm
621879

इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनी जवान को ज़िंदा जलाये जाने के बाद भड़की हिंसा।

ज़ायोनियों द्वारा अपहरण के बाद शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी किशोर को ज़िंदा जला दिया गया था।

ज़ायोनियों द्वारा अपहरण के बाद शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी किशोर को ज़िंदा जला दिया गया था।
फ़िलिस्तीन के अटार्नी जनरल मुहम्मद अवीवी ने पोस्ट मार्टम की आरंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि ज़ायोनियों ने फ़िलिस्तीनी किशोर मुहम्मद अबू ख़ज़ीर को जला कर मार दिया था। फ़िलिस्तीन के पोस्ट मार्टम केंद्र के प्रमुख साबिर अलूल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि किशोर को ज़िंदा जला दिया गया था। उन्होंने कहा कि तेल अवीव में किए जाने वाले पोस्ट मार्टम में भी यह बात सामने आई है कि इस किशोर के शरीर का 90 प्रतिशत भाग जल चुका था और उस की श्वास नली में राख दिखाई दी थी। अलूल ने कहा कि इससे इस बात का पता चलता है कि जब अबू ख़ज़ीर को जलाया गया तो वह जीवित था और यह राख सांस द्वारा उसकी श्वास नली में दाख़िल हुई थी।
रामल्लाह में फ़िलिस्तीन के सूचना मंत्रालय की ओर से जारी किए जाने वाले ताज़ा आंकड़ों के अनुसार ज़ायोनी सेना पिछले 13 वर्षों के दौरान हर तीसरे दिन एक फ़िलिस्तीनी बालक की हत्या की है।
इस बीच ज़ायोनियों ने शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी बालक के चचेर भाई तारिक अबू ख़जीर को भी पाश्विक ढंग से यातनाएं दी हैं। तारिक़ फ़िलिस्तीनी मूल का अमरीकी नागरिक है। उसे यातनाएं दिए जाने के चित्र सामने आने के बाद अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने इस की कड़ी आलोचना करते हुए इस्राईल से इस घटना की तीव्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस्राईली पुलिस द्वारा तारिक़ की पाश्विक ढंग से की गई पिटाई पर अमरीका स्तब्ध है। उन्होंने बताया कि अमरीकी वाणिज्य दूतावास के एक प्रतिनिधि ने शनिवार को तारिक़ अबू ख़ज़ीर से भेंट की है।