AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
गुरुवार

10 अप्रैल 2014

4:31:08 am
601604

ह्यूमन राइट्स वाच

मध्य अफ़्रीक़ी गणराज्य में मुसलमान न्याय से वंचित।

ह्यूमन राइट्स के एक पदाधिकारी के अनुसार संकट में घिरे हुए मध्य अफ़्रीक़ा में मुसलमान किसी भी तरह के न्याय से वंचित हैं।

ह्यूमन राइट्स के एक पदाधिकारी के अनुसार संकट में घिरे हुए मध्य अफ़्रीक़ा में मुसलमान किसी भी तरह के न्याय से वंचित हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन राइट्स वाच नें कहा है कि संकट में घिरे हुए मध्य अफ़्रीक़ा में मुसलमान न्याय से पूरी तरह वंचित हैं। ह्यूमन राइट्स वाच के डायरेक्टर ने मध्य अफ़्रीक़ा से लौटने के बाद यह विचार व्यक्त किये।
फ़्लिप के अनुसार उन्होंने ऐसी तसवीरें जिनमें मुसलमानों को फ़ौज के हाथों बहुत ही बर्बरता से क़त्ल करते हुए दिखाया गया है, इस देश के एक उच्च अधिकारी को दिखाई और उनसे यह सवाल किया कि क्या इन अपराधियों को सज़ा दी गई है। तो इसके जवाब में उसने बताया कि पाँच फ़रवरी की इस घटना में शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है लेकिन उन्हें कोई गिरफ़्तार नहीं करेगा।