AhlolBayt News Agency (ABNA)

source :
रविवार

24 जून 2012

7:30:00 pm
324700

ईरान की भागीदारी महत्वपूर्ण

रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि शाम से संबंधित विश्व सम्मेलन में ईरान की भागीदारी बहुत महत्व रखती है.

रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि शाम से संबंधित विश्व सम्मेलन में ईरान की भागीदारी बहुत महत्व रखती है।रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ ने रूस के सरकारी रेडियो से बातचीत में कहा कि ईरान क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली देश है इसलिए सीरिया से सम्बंधित विश्व सम्मेलन में उसकी भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीरिया के पक्षों पर प्रभाव रखने वाले सभी लोगों को सम्मेलन में आमंत्रित किया जाए और निस्संदेह ईरान उन्हीं प्रभावशाली देशों में एक है।सर्गेई लावरोफ ने बश्शार असद के सत्ता से हटने की जरूरत पर आधारित अमेरिका के दृष्टिकोण की निंदा की। रूसी विदेश मंत्री ने इससे पहले रूस के टीवी चैनल वन से बातचीत में इन खबरों का खंडन किया था कि रूस ने सीरिया को युद्धक हेलीकॉप्टर भेजे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम की यह रिपोर्ट कि रूस ने सीरिया को युद्धक हेलीकॉप्टर रवाना किए हैं निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टों के विपरीत रूस के जहाज एम वी आलाईड ने सीरिया को हेलीकॉप्टर के पुर्जे पहुंचाए हैं और इस जहाज़ पर किसी तरह का युद्धक सामान नहीं था।समाचार समाप्त........166