AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अमर उजाला
शनिवार

20 अगस्त 2011

7:30:00 pm
261002

‘ट्यूनीशिया में नहीं है गद्दाफी परिवार’

ट्यूनीशिया सरकार ने लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के परिवार के सदस्यों का उनके देश में होने की खबरों से इंकार किया .......

ट्यूनीशिया सरकार ने लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के परिवार के सदस्यों का उनके देश में होने की खबरों से इंकार किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है, ‘हमारी टीमें लगातार सीमा पर होने वाली आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं। साल 2011 में न तो गद्दाफी और न ही उनके परिवार के सदस्यों ने हमारे देश की सीमा में कदम रखा है।’ट्यूनीशियाई रेडियो ‘मोजैक एफएम’ पर शुक्रवार को एक लीबियाई विद्रोही सूत्र के हवाले से कहा गया था कि गद्दाफी का परिवार कराकास को जाने वाले वेनेजुएला के एक हवाई जहाज से भागकर ट्यूनीशिया चला गया है। रपट में गद्दाफी के लीबियाई राजधानी त्रिपोली में न होने की भी संभावना जताई गई है।लीबिया में गद्दाफी के 40 साल पुराने शासन के खिलाफ फरवरी में विद्रोह शुरू हुआ। इस विद्रोह में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं। गद्दाफी की सेना अब तक त्रिपोली पर अपना अधिकार बनाए रहने में कामयाब रही। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के बाद गत 19 मार्च को नागरिकों की सुरक्षा के लिए लीबिया में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के हवाई हमले शुरू होने के बाद से हजारों लोग देश छोड़कर जा चपके हैं।त्रिपोली के नजदीकी इलाकों में संघर्ष बढ़ाराजधानी त्रिपोली पर कब्जे की कोशिश में लगे विद्रोहियों और सरकारी सेना के बीच संघर्ष तेज हो गया है। वहीं राजधानी पर कब्जा होने की हालत में विदेशियों को बचाने के लिए विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है। विद्रोही गद्दाफी को गद्दी से हटाने के लिए समुद्र तटीय इलाकों में संघर्ष कर रहे हैं। विद्रोहियों ने इस हफ्ते तटीय शहर जावियाह में प्रवेश कर लिया था। यहां पर शुक्रवार को ग्रेनेड, मोर्टार और एंटी एयरक्राफ्ट गनों से हमले होते रहे। विद्रोही शहर की तेल रिफाइनरी पर कब्जा करने की कोशिश में हैं। राजधानी के पूर्व में दोनों पक्षों में के बीच संघर्ष बढ़ गया है। जिल्तान में कई विद्रोही सैनिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। विद्रोही प्रवक्ता के अनुसार उनके 32 सैनिक मारे गए हैं और 150 घायल हुए हैं। गद्दाफी के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने कहा है कि जावियाह और जिल्तान में सेना ने बढ़त हासिल की है। त्रिपोली निवासियों को इर्धन और भोजन की कमी हो रही है। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने शुक्रवार को कहा कि हजारों विदेशी कामगारों को बचाने के लिए वह व्यापक बचाव अभियान के लिए तैयार हैं। संभवतया इन्हें समुद्र के रास्ते ले जाया जाएगा। अभी तक लगभग 25 लाख विदेश कामगारों में से छह लाख लीबिया छोड़ चुके हैं।समाचार समाप्त.........166