राजनैतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब सुरक्षा मामले भी बिगड़ते जा रहे है। देश को चारों ओर से संकटों ने घेरा है। पाकिस्तान में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव है। पाकिस्तान के इस हमले के बाद तालिबान बदले की आग में जल रहा है। इस बीच टीपीपी के लड़ाकों और पाकिस्तान के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि टीपीपी के लड़ाकों ने कई पाकिस्तानी सेना चौकियों पर कब्जा कर लिया।
इन सबके बीच पाकिस्तान में एक ओर संकट सर उठा रहा है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया है, जिसमें कम से कम 47 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा सैनिक जख्मी हुए हैं। यह हमला बलूच लिबरेशन आर्मी की 'फिदायी यूनिट' मजीद ब्रिगेड द्वारा किया गया है।