पाकिस्तान के पाराचिनार मे हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। सड़कें बंद करने, शिया बहुल इलाकों की नाकाबंदी, अशांति और तकफीरी आतंकवाद के खिलाफ कुर्रम प्रेस क्लब में धरना जारी है। पीड़ितों कहना है कि जब तक सड़कें नहीं खुलेंगी और सुरक्षित नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा।
दूसरी तरफ पीड़ितों के लिए राहत समग्री लेकर जा रहा, 80 गाड़ियों का काफिला अभी तक प्रभावित इलाकों के लिए रवाना नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने कहा है कि सड़क साफ होते ही काफिला रवाना कर दिया जाएगा। इस बीच खैबर पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ ने कहा है कि कुर्रम में शांति के दुश्मनों से सख्ती से निपटा जाएगा, समझौते के मुताबिक हर हाल में कुर्रम में शांति सुनिश्चित की जाएगी।