AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

25 दिसंबर 2024

2:39:30 pm
1516825

सीरिया के हालात बदतर, तीन वरिष्ठ जजों की हत्या, क्रिसमस ट्री को आग लगाई

आतंकियों ने हमाह शहर में सड़क किनारे खड़ी एक कार को निशाना बनाया, जिससे तीन वरिष्ठ जजों की मौके पर ही मौत हो गई।

सीरिया पर इस्राईल की मदद से आतंकी गुटों के क़ब्ज़े के बाद ही इस देश की दुर्दशा शुरू हो गयी है। सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही सीरिया लीबिया और बांग्लादेश राह पर ही चलता नजर आ रहा है। क्रिसमस से एक दिन पहले ही तकफ़ीरी आतंकियों ने  एक क्रिसमस ट्री को जला दिया, जिसके बाद देश में ईसाई धर्म से जुड़े हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। 

वहीँ  स्पुतनिक न्यूज ने खबर देते हुए कहा है कि सीरिया के हमाह शहर में आतंकियों ने देश के तीन वरिष्ठ जजों की हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारबंद लोगों ने हमाह शहर में सड़क किनारे खड़ी एक कार को निशाना बनाया, जिससे तीन वरिष्ठ जजों की मौके पर ही मौत हो गई। 

गौरतलब है कि सीरिया में तकफ़ीरी आतंकियों के कब्जे के बाद देश में टारगेट किलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे देश के लोग बेहद डरे हुए हैं।