source : ابنا
शनिवार
4 मई 2024
5:03:39 am
1456013
आयतुल्लाह रमज़ानी ने ब्राज़ील के साओ पॉउलो शहर की नमाज़े जुमा में लिया हिस्सा + तस्वीरें
ब्राज़ील के मुसलमानों के निमंत्रण पर "इस्लाम संवाद और ज़िंदगी का धर्म" शीर्षक के साथ आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए इस देश पहुंचे अहले बैत वर्ल्ड इस्लामिक असेंबली के सेक्रेटरी जनरल आयतुल्लाह रज़ा रमज़ानी ने साओ पाउलो शहर में मस्जिदे मोहम्मद रसूलुल्लाह में नमाज़े जुमा में हिस्सा लिया।