AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

3 मई 2024

5:15:24 am
1455834

देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण के बेटे को टिकट मिलने छलका पहलवानों का दर्द

‘‘गिरफ्तारी छोड़िए, आज उसके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का मनोबल तोड़ दिया है। अगर टिकट सिर्फ एक परिवार को जाता है, तो क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर है? भगवान श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, उनके दिखाए रास्ते का क्या?''

देश की महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण की जगह उनके बेटे को भाजपा ने टिकट दिया तो देश को कई मेडल दिलाकर दुनियाभर में मान सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवानों समेत पूर्व एथलीटों का दर्द भी झलक उठा।

रियो ओलंपिक में पदक जीत कर देश नाम रौशन करने वाली महिला पहलवान साक्षी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया। पिछले साल कुश्ती को अलविदा कहने वाली रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने कहा कि पहलवानों की न्याय की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।

साक्षी, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित शीर्ष पहलवानों ने बृज भूषण पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर महीनों तक जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया था। बृजभूषण कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं और अब उसके बेटे को इस सीट से भाजपा का टिकट मिलने से प्रदर्शनकारी पहलवानों में नाराजगी है।

साक्षी ने कहा कि ‘हम सभी ने अपना करियर दांव पर लगाया, कई दिनों तक धूप और बारिश में सड़कों पर सोए. आज तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, हम सिर्फ न्याय मांग रहे थे।

साक्षी ने कहा, ‘‘गिरफ्तारी छोड़िए, आज उसके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का मनोबल तोड़ दिया है। अगर टिकट सिर्फ एक परिवार को जाता है, तो क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर है? भगवान श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, उनके दिखाए रास्ते का क्या?''

वहीँ ाहलवां बजरंग पुनिया ने एक पोस्ट में लिखा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियाँ सड़कों पर घसीटी जाएँगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा।