AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

2 मई 2024

8:18:27 am
1455658

कोलंबिया ने इस्राईल से रिश्ते तोड़े, हमास ने किया स्वागत

पेट्रो ने हजारों समर्थकों से कहा कि दुनिया नरसंहार और विनाश स्वीकार नहीं कर सकती। अगर फिलिस्तीन मर जाता है तो मानवता मर जाएगी। ग़ज़्ज़ा में जो हो रहा है, उसे लेकर आंख बंद करके नहीं बैठ सकते।

ग़ज़्ज़ा में पिछले सात महीने से अधिक समय से जनसंहार में लगे इस्राईल से अपने रिश्ते खत्म करने की घोषणा करते हुए कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा कि हम फिलिस्तीन को ऐसे ही मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। फिलिस्तीन में ज़ायोनी सेना के क़त्ले आम के विरोध में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ज़ायोनी शासन के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की घोषणा की है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने मई दिवस की रैली में ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए कहा कि नरसंहार करने वाले नेता के कारण इस्राईल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए जाएंगे। पेट्रो ने हजारों समर्थकों से कहा कि दुनिया नरसंहार और विनाश स्वीकार नहीं कर सकती। अगर फिलिस्तीन मर जाता है तो मानवता मर जाएगी। ग़ज़्ज़ा में जो हो रहा है, उसे लेकर आंख बंद करके नहीं बैठ सकते।

हमास ने कोलंबिया के इस क़दम का स्वागत करते हुए कहा कि हम इसे अपने लोगों के बलिदान और उनकी जाएज़ मांगों और नेक उद्देश्य की जीत मानते हैं। हम दक्षिण अमेरिकी और सभी देशों से इस दुष्ट फासीवादी शासन के साथ राजनयिक संबंध पूरी तरह से खत्म करने का आह्वान करते हैं जो सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का उल्लंघन करते हुए बेगुनाह लोगों के खिलाफ अपराध जारी रखे हुए है।