AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

29 अप्रैल 2024

5:43:38 am
1454906

नेतन्याहू को बाइडन की दो टूक, रफह क़त्ले आम में साथ नहीं देगा अमेरिका

बाइडन और बेंजामिन नेतन्याहू ने रफह में ज़ायोनी सेना के संभावित अभियान पर चर्चा की और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी स्पष्ट स्थिति को दोहराया कि वह ग़ज़्ज़ा के दक्षिणी शहर में इस्राईल के किसी भी अभियान का समर्थन नहीं करता है।

अमेरिका में इस्राईल की ओर से फिलिस्तीन में चलाए जा रहे जनसंहार के बीच अमेरिकी विश्व विद्यालयों में ज़ायोनी शासन के खिलाफ स्टूडेंट मूवमेंट ज़ोर पकड़ती जा रही है। इसी बीच रफह में ज़ायोनी शासन के सभावित क़त्ले आम से खुद को लाग रखने के ऐलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ़ कहा है कि अमेरिका रफह में इस्राईल के सैन्य अभियान का समर्थन नहीं करेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ायोनी नेता और बाइडन ने रफह में सैन्य अभियान को लेकर फोन पर वार्ता की है। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि जो बाइडन और बेंजामिन नेतन्याहू ने रफह में ज़ायोनी सेना के संभावित अभियान पर चर्चा की और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी स्पष्ट स्थिति को दोहराया। अमेरिका ने कहा कि वह ग़ज़्ज़ा के दक्षिणी शहर में इस्राईल के किसी भी अभियान का समर्थन नहीं करता है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और ग़ज़्ज़ा में मानवीय मदद को बढ़ाने के लिए और अधिक क्रॉसिंग को खोलने के बारे में चर्चा की।