AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

29 अप्रैल 2024

4:38:28 am
1454887

अमेरिका में फिलिस्तीन के लिए बढ़ता जनसमर्थन, छात्र आंदोलन तेज़

नॉर्थ ईस्ट यूनिवर्सिटी, इंडियाना यूनिवर्सिटी व वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने तंबू लगा लिए थे। इसके कारण विश्वविद्यालय की गतिविधियां बाधित हो गई थीं। पुलिस ने विश्वविद्यालय में 80 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार किया है। और परिसर में ताला लगा दिया है।

फिलिस्तीन में इस्राईल की ओर से जारी जनसंहार के खिलाफ अमेरिका में भड़का जनाक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका की यूनिवर्सिटीज़ में जारी छात्र आंदोलन को कुचलने के लिए बाइडन प्रशासन ने पूरा ज़ोर लगा दिया 600 से अधिक छात्रों को बंदी बना लिया गया है लेकिन आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है।

बाइडन प्रशासन की इस्राईल समर्थक नीतियों के बावजूद अमेरिका में फिलिस्तीन का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। अमेरिका के विश्वविद्यालयों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। बाइडन प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में जारी इन प्रदर्शनों पर सख्ती कर दी है। पुलिस ने शनिवार को चार विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा छात्रों को गिरप्तार किया। इसके साथ ही फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए छात्रों की संख्या 700 पार हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट यूनिवर्सिटी, इंडियाना यूनिवर्सिटी व वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने तंबू लगा लिए थे। इसके कारण विश्वविद्यालय की गतिविधियां बाधित हो गई थीं। पुलिस ने विश्वविद्यालय में 80 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार किया है। और परिसर में ताला लगा दिया है।