AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

27 अप्रैल 2024

6:04:31 am
1454363

मुझे साँस नहीं आ रही, अमेरिकी पुलिस ने फिर ली अश्वेत नागरिक की जान

टायसन कई मिनट फर्श पर बेहोश पड़ा रहा लेकिन पुलिसकर्मी मजाक करते रहे, पुलिस ध्यान देती तो टायसन को बचाया जा सकता था। सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोग चार साल पहले मिनियापोलिस पुलिस के जॉर्ज फ्लॉयड के साथ की गई इसी तरह की कार्रवाई को याद कर रहे हैं।

अमेरिका के बहुचर्चित जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड के बाद एक बार फिर अमेरिकी पुलिस पर एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक की जान लेने का बदनुमा धब्बा लगा है। पुलिस के बॉडीकैम में रिकॉर्ड इस वीडियो में पुलिस अधिकारी टायसन को बार में पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने टायसन को जमीन पर गिरा दिया और उसे हथकड़ी लगा दी। इस दौरान एक अफसर को उसकी गर्दन पर घुटना रखे हुए देखा जाता है। टायसन को बार-बार 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं' कहते हुए सुना जा सकता है। पुलिस ने उसकी बात पर गौर नहीं किया और कहा कि तुम एकदम ठीक हो। टायसन ने पुलिस की कार्रवाई के 16 मिनट के अंदर दम तोड़ दिया। ओहयो आपराधिक जांच ब्यूरो (ओसीआई) घटना की जांच कर रहा है।

ओहयो पुलिस ने वीडियो जारी किया है। इसमें पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति बार-बार अधिकारियों से कह रहा है कि वह सांस नहीं ले पा रहा है। पुलिस विभाग की ओर से जारी वीडियो में पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी पहचान 53 साल के फ्रैंक टायसन के रूप में हुई है। टायसन 18 अप्रैल को हुई एक कार दुर्घटना के मामले में आरोपी थे।

अश्वेत व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल उठ रहे हैं। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट अटलांटा ब्लैक स्टार के मुताबिक टायसन कई मिनट फर्श पर बेहोश पड़ा रहा लेकिन पुलिसकर्मी मजाक करते रहे। अगर पुलिस ध्यान देती तो शायद टायसन को बचाया जा सकता था। सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोग चार साल पहले मिनियापोलिस पुलिस के जॉर्ज फ्लॉयड के साथ की गई इसी तरह की कार्रवाई को याद कर रहे हैं।