AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

26 अप्रैल 2024

8:18:56 am
1454180

क़ुरआन की निगाह में इंसान सबसे अज़ीम और अफ़ज़ल

ख़ुदावंदे आलम ने इंसान को "كَرَّمْنَا" का ताज अता किया है और इस तरह उसे दुनिया के हर प्राणी यहाँ तक कि अपने ख़ास फ़रिश्तो पर भी फ़ज़ीलत अता की है।

दुनिया की सारी मख्लूक़ में इंसान का मक़ाम और रुतबा वही है जो अल्लाह ने उसके लिए निर्धारित किया है। अल्लाह ने इंसान को अपने सारी मख्लूक़ से अफ़ज़ल बनाया है और इस बात को साबित करने के लिए यही काफी है

अल्लाह ने अपने फ़ज़्लो करम और ख़ास इनायत से इंसान को दो अहम् फज़ीलतें अता की हैं

1- दुनिया के सब प्राणी और मख्लूक़ पर इज़्ज़त और फ़ज़ीलत

2- उसके सामने फरिश्तों से सज्दा कराया और उसे सम्मान दिया। इन विशेषताओं ने इंसान को दूसरे सभी प्राणियों पर फ़ज़ीलत और श्रेष्ठता दी।

इंसान की श्रेष्ठता और फ़ज़ीलत पर क़ुरानी दलील

« وَلَقَدْ كَرَّمْنَا بَنِي آدَمَ وَحَمَلْنَاهُمْ فِي الْبَرِّ وَالْبَحْرِ وَرَزَقْنَاهُم مِّنَ الطَّيِّبَاتِ وَفَضَّلْنَاهُمْ عَلَىٰ كَثِيرٍ مِّمَّنْ خَلَقْنَا تَفْضِيلًا »

और हमने यक़ीनन आदम की औलाद को इज्ज़त दी और खुश्की और तरी में उनको (जानवरों कश्तियों के ज़रिए) लिए लिए फिरे और उन्हें अच्छी अच्छी चीज़ें खाने को दी और अपने बहुतेरे मख़लूक़ात पर उनको अच्छी ख़ासी फज़ीलत दी।

ख़ुदावंदे आलम ने इंसान को "كَرَّمْنَا" का ताज अता किया है और इस तरह उसे दुनिया के हर प्राणी यहाँ तक कि अपने ख़ास फ़रिश्तो पर भी फ़ज़ीलत अता की है।