AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

25 अप्रैल 2024

8:05:50 am
1453967

मुस्लिम नौजवानों की कार समेत जिंदा जलाकर हत्या; अपराधी आज़ाद

इस घटना को लेकर मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम (MUSA) ने गुवाहाटी मुख्य कार्यालय जाकर पुलिस कमिश्नर के जरिए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को एक मेमोरेंडम सौपा।

मेघालय घूमने गए असं के तीन मुस्लिम जवानों को अपराधियों ने गाडी समेत ज़िंदा जलाकर मौत के घात उतार दिया। अफ़सोस की बात है कि मेमोरेंडम देने के बाद भी असं और मेघालय दोनों प्रदेशों की सरकार इस घटना पर उदासीन रवैया अपने हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार असम के ग्वालपाड़ा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के तीन मुस्लिम नौजवान गाड़ी से मेघालय घूमने गए थे। वहां पर कुछ संदिग्ध अपराधियों ने उन तीनों मुसलमान युवकों को गाड़ी समेत जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से अभी तक असम सरकार और मेघालय शासन की तरफ से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों के बीच रोष और नाराजगी है। असम के हर मुस्लिम इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस घटना को लेकर मंगलवार को मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम (MUSA) ने गुवाहाटी मुख्य कार्यालय जाकर पुलिस कमिश्नर के जरिए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को एक मेमोरेंडम सौपा।

मुस्लिम छात्र संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जलालुद्दीन ने कहा कि हम लोग मेमोरेंडम सौंपने के साथ-साथ यह अपील भी करते हैं कि, असम सरकार और केंद्रीय सरकार मिलकर इस मामले के लिए एसआईटी गठन करें और सीबीआई के जरिए इसकी जांच कराई जाए।