AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

25 अप्रैल 2024

5:57:41 am
1453932

अमेरिका की पाकिस्तान को धमकी, ईरान के साथ समझौते पर संशय

ईरान के साथ व्यापारिक समझौते पर विचार करने वाले को अमेरिकी प्रतिबंधों के संभावित जोखिम के बारे में पता होना चाहिए।

ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम् समझौते हुए। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद यह किसी राष्ट्र प्रमुख का पहला दौरा था। इस दौरे के दौरान पाकिस्तान और ईरान ने आठ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए और द्विपक्षीय व्यापार को 10 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

वहीँ ईरानी नेता की इस यात्रा और दोनों देशों के बीच हुए क़रार पर सवाल हुआ तो अमेरिका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि ईरान के साथ व्यापारिक समझौते पर विचार करने वाले को अमेरिकी प्रतिबंधों के संभावित जोखिम के बारे में पता होना चाहिए।

अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, ईरानी राष्ट्रपति ने अपने समकक्ष आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, सीनेट अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी आदि से मुलाकात की।