AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

24 अप्रैल 2024

6:20:38 am
1453649

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए

मणिपुर में अब तक की हिंसा में तकरीबन 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोगों को बेघर होकर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

महीनों से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर के पश्चिमी इंफाल के अवांग सेकमई और पड़ोसी लुवांगसंगोल गांव में भारी गोलीबारी हुई। यह घटना तब हुई जब एक समुदाय के सदस्य कांगपोकपी जिले के ऊंचाई वाले स्थान से नीचे उतरे और प्रतिद्वंद्वी समूह पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। आनन-फानन में मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैयारी की जा रही है।

मणिपुर में मैतेई और कूकी समुदायों के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार रात को मणिपुर में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह गोलीबारी मणिपुर के जातीय हिंसा प्रभावित क्षेत्र पश्चिम इंफाल में हुई है। गोलीबारी के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है।

ग़ौर तलब है कि मणिपुर में अब तक की हिंसा में तकरीबन 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोगों को बेघर होकर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है।