AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

24 अप्रैल 2024

5:20:19 am
1453634

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला वाइस चांसलर, नईमा खातून संभालेंगी कमान

सौ साल से भी अधिक बीत जाने के बाद अब तक किसी भी महिला ने इस यूनिवर्सिटी की वीसी का पद नहीं संभाला था। हाँ इससे पहले साल 1920 में बेगम सुल्तान जहां इस यूनिवर्सिटी की पहली चांसलर बनाई गई थीं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना के 123 सालों बाद यह पहला मौक़ा है जब इस यूनिवर्सिटी की कमान किसी महिला के हाथों में होगी।

 यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार एक महिला को वाइस चांसलर की जिम्मेदारी दी गई है। नईमा खातून को पांच सालों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद नाइमा खातून को शिक्षा मंत्रालय ने पांच सालों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है। चूंकि यह नियुक्ति लोकसभा चुनाव के दौरान हुई है और फिलहाल आचार संहिता लागू है इसलिए चुनाव आयोग से भी इसकी मंजूरी ली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए आयोग को नाइमा खातून की नियुक्ति पर कोई आपत्ति नहीं है।

सौ साल से भी अधिक बीत जाने के बाद अब तक किसी भी महिला ने इस यूनिवर्सिटी की वीसी का पद नहीं संभाला था। हाँ इससे पहले साल 1920 में बेगम सुल्तान जहां इस यूनिवर्सिटी की पहली चांसलर बनाई गई थीं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अलावा भारत में केवल दो और केंद्रीय विश्वविद्यालय ही हैं जिनकी वाइस चांसलर महिलाएं रही हैं। शांतिश्री जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वीसी बनीं और नजमा अख्तर जामिया मिलिया इस्लामिया की, जिसका कार्यकाल 2023 में पूरा हुआ।