AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

22 अप्रैल 2024

7:59:06 am
1453133

मस्जिद पर इशारों में 'तीर' चलाने वाली माधवी की मुश्किलें बढ़ीं , FIR दर्ज

17 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान माधवी लता ने तीर निकालकर उसे धार्मिक स्थल की तरफ चलाने का इशारा किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं।

हैदराबाद से लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता को रामनवमी शोभयात्रा के दौरान मस्जिद की ओर इशारा कर के तीर चलने के वीडियो के मामले में क़ानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार माध्वी लता का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मस्जिद पर तीर तानते हुए दिख रही हैं। भाजपा नेत्री पर अब इस मामले को लेकर FIR दर्ज हो गई है। हैदराबाद पुलिस के अनुसार माधवी लता के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान माधवी लता ने तीर निकालकर उसे धार्मिक स्थल की तरफ चलाने का इशारा किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। माधवी लता के खिलाफ 20 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (जानबूझकर किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।