AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

22 अप्रैल 2024

6:03:41 am
1453108

यूनिसेफ की मांग, फिलिस्तनी बच्चों का क़त्ले आम बंद हो

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी बर्बर हमलों के 198वें दिन रिपोर्ट देते हुए कहा है कि ज़ायोनी सेना के आक्रमण की शुरुआत से अब तक फिलिस्तीनी शहीदों की संख्या बढ़कर 34 हजार 97 हो गई है।

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सेना के हमलों और बेगुनाह फिलिस्तीनियों के जनसंहार विशेष कर बच्चों की शहादत पर प्रतिक्रिया देते हुए, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने इन अपराधों को समाप्त करने की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने खबर देते हुए कहा है कि तूले करम में ज़ायोनी सेना के हालिया अभियान में तीन फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो गए। यूनिसेफ ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, रफह पर ज़ायोनी शासन के हमलों में कम से कम 14 अन्य बच्चे शहीद हो गए। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने जोर देते हुए कहा कि फिलिस्तीनी बच्चों का क़त्ले आम रोका जाना चाहिए और ग़ज़्ज़ा पट्टी में तुरंत युद्धविराम लागू किया जाना चाहिए।

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने रविवार को खबर देते हुए कहा कि रफ़ह में ज़ायोनी सेना के हवाई हमलों में 14 बच्चों सहित कम से कम 19 लोग शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए है । यह हमले तब किये गये हैं जब समाचार सूत्रों ने हाल ही में ज़ायोनी सेना द्वारा यहाँ संभावित ज़मीनी हमले की चेतावनी दी गयी थी।

दूसरी ओर, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी बर्बर हमलों के 198वें दिन रिपोर्ट देते हुए कहा है कि ज़ायोनी सेना के आक्रमण की शुरुआत से अब तक फिलिस्तीनी शहीदों की संख्या बढ़कर 34 हजार 97 हो गई है।