AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

22 अप्रैल 2024

4:48:34 am
1453087

सीरिया, अमेरिकी सैन्य अड्डे पर बम धमाके के बाद रॉकेट हमले

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद ही सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डों को इराकी दलों की तरफ से रॉकेट हमलों का निशाना बनाया गया है।

सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर इराकी रेजिस्टेंस ग्रुप की तरफ से मिसाइल हमलों की ख़बरें आ रही हैं। यह रॉकेट्स हमले इराकी प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा खत्म होने के फ़ौरन बाद किये गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद ही सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डों को इराकी दलों की तरफ से रॉकेट हमलों का निशाना बनाया गया है। यह हमला इराकी शहर से सीरिया में किया गया, जहां पर अमेरिकी सैन्य अड्डा है। दो इराकी सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि रविवार को इराक से उत्तरपूर्वी सीरिया में कम से कम पांच रॉकेट दागे गए।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी महीने की शुरुआत के बाद अमेरिकी सेना के खिलाफ किया गया यह पहला हमला है। फरवरी महीने में इराकी रेजिस्टेंस ने अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ अपने हमले रोक दिए थे।