AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

22 अप्रैल 2024

4:35:52 am
1453085

मालदीव, 'इंडिया आउट' लांच करने वाली पार्टी की जीत

93 सीटों पर हुए चुनाव में पीएनसी को 66 सीटें मिली हैं। मुइज्जू की यह जीत भारत-मालदीव के रिश्तों को और कमजोर कर सकती है, क्योंकि पिछले साल सत्ता में आने के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत आउट का नारा दिया था।

मालदीव में सत्ता संभाल रहे मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने एक बार फिर संसदीय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। इंडिया आउट' का नारा देने वाले मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने मालदीव में हुए संसदीय चुनावों में जीत हासिल कर ली है। मुइज्जू की पार्टी पीएनसी ने विपक्षी दल एमडीपी को हरा कर जीत का परचम लहराया है जिस से संदेश जा रहा है कि मालदीव की जनता ने भारत विरोधी मुइज्जू को पसंद किया है।

 93 सीटों पर हुए चुनाव में पीएनसी को 66 सीटें मिली हैं। मुइज्जू की यह जीत भारत-मालदीव के रिश्तों को और कमजोर कर सकती है, क्योंकि पिछले साल सत्ता में आने के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत आउट का नारा दिया था।

बता दें कि सत्ता संभालते ही भारत विरोधी रुख अपनाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति ने यहां तैनात भारतीय सैनिकों को वापस भेजना शुरू कर दिया है। भारत उम्मीद कर रहा था कि एक बार फिर मालदीव के संसदीय चुनाव में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी को ही बहुमत मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।