AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

20 अप्रैल 2024

7:52:03 am
1452617

क़ुरआने मजीद को हमेशा अपने साथ रखिए

जब भी वक़्त मिले या किसी काम के इंतेज़ार में रुकना हो तो एक मिनट, दो मिनट, आधा घंटे क़ुरआन खोलिए और तिलावत कीजिए ताकि इस किताब से लगाव हो जाए।

शाह के शासन काल में क़ुरआन और उसकी तफ़्सीर की क्लास में जो नौजवान आया करते थे, मैं उनसे हमेशा कहा करता था कि अपनी जेब में एक क़ुरआन रखा कीजिए। जब भी वक़्त मिले या किसी काम के इंतेज़ार में रुकना हो तो एक मिनट, दो मिनट, आधा घंटे क़ुरआन खोलिए और तिलावत कीजिए ताकि इस किताब से लगाव हो जाए।

कुछ लोगों ने इस पर अमल किया, हालांकि उनकी तादाद बहुत कम थी, लेकिन मैंने महसूस किया कि यह लोग जो ज़्यादातर अरबी भी नहीं जानते थे, फिर भी इस्लामी शिक्षाओं को समझने में दूसरों से आगे थे और उनमें तथा दूसरो में फ़र्क़ साफ़ ज़ाहिर था।

22 जनवरी 1991