AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

20 अप्रैल 2024

6:55:58 am
1452598

पाकिस्तान में बारिश का क़हर, अब तक 87 लोगों की मौत

देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ मरने वाले लोगों में भी इसी क्षेत्र के सबसे अधिक है। यहां मूसलाधार बारिश की वजह से 36 लोगों की जान चली गई और 53 दूसरे घायल हो गए।

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण देश के अलग अलग हिस्सों में अब तक कम से कम 87 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान में बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 87 लोगों की मौत हुई है, जबकि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीएमए ने बताया कि बारिश ने देश भर में 2,715 घरों को आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। ज्यादातर लोगों की मौत इमारत या घरों के ढहने, बिजली गिरने और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में हुई है। देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ मरने वाले लोगों में भी इसी क्षेत्र के सबसे अधिक है। यहां मूसलाधार बारिश की वजह से 36 लोगों की जान चली गई और 53 दूसरे घायल हो गए।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारी बारिश की वजह से जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभावित इलाकों में राहत गतिविधियों में तेजी लाने और बारिश तथा भूस्खलन की वजह से बंद हुई सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाने को कहा है।