AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

18 अप्रैल 2024

6:59:57 am
1452231

रूस की मांग, इस्राईल पर लगाम लगाए सुरक्षा परिषद

पश्चिम एशिया और फिलिस्तीन के घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा एक अभूतपूर्व आपदा का सामना कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद ज़ायोनी शासन वहां मानवीय सहायता लेकर जाने वाले काफिलों को प्रवेश करने से रोक रहा है।

रूस ने एक बार फिर फिलिस्तीन संकट में इस्राईल के अत्याचारों का उल्लेख करते हुए सुरक्षा परिषद को अपने कर्तव्यों का पालन करने की नसीहत करते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद् को इस्राईल पर पाबंदी लगाना चाहिए।

ग़ज़्ज़ा में विनाशकारी मानवीय स्थिति और रमजान के पवित्र महीने के दौरान संघर्ष विराम प्रस्ताव पास होने और सुरक्षा परिषद के बाध्यकारी प्रस्तावों की ज़ायोनी शासन द्वारा अनदेखी करने का जिक्र करते हुए, संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा सुरक्षा परिषद को ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए।

पश्चिम एशिया और फिलिस्तीन के घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा एक अभूतपूर्व आपदा का सामना कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद ज़ायोनी शासन वहां मानवीय सहायता लेकर जाने वाले काफिलों को प्रवेश करने से रोक रहा है।

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए को पूरी तरह से बहाल किया जाना चाहिए ताकि ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनियों की स्थिति इस से अधिक गंभीर न हो, उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए की भूमिका को कमजोर करने के परिणाम और उसका नकारात्मक प्रभाव इस पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लेगा।