AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 अप्रैल 2024

8:06:33 am
1451464

अफ़ग़ानिस्तान -पाकिस्तान बाढ़ से बेहाल, बिजली ने ली 57 की जान, 250 पशुओं की भी मौत

जान गंवाने वालों में अफगानिस्तान के 33 और पाकिस्तान के 24 लोग शामिल हैं। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मौत पंजाब प्रांत में दर्ज की गई है।

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में भारी बारिश और आकाशीय बिजली क़हर बन कर टूट रही है। भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ और आकाशीय बिजली के कारण 250 से अधिक मवेशियों के साथ साथ 57 लोगों की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भारी बारिश और बिजली गिरने से 57 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दोनों देशों में एक हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए तो 250 से ज्यादा पशुओं की भी मौत होने की खबर है। जान गंवाने वालों में अफगानिस्तान के 33 और पाकिस्तान के 24 लोग शामिल हैं। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मौत पंजाब प्रांत में दर्ज की गई है। दोनों देशों के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भारी बरिश की संभावना बनी हुई है।

तालिबान सरकार के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान के अनुसार बाढ़ ने राजधानी काबुल समेत देश के कई अन्य प्रांतों को प्रभावित किया है। बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर की फसलें नष्ट हो गई हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल व कंधार प्रांतों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।