AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 अप्रैल 2024

7:07:21 am
1451449

चीफ जस्टिस के नाम 21 पूर्व न्यायाधीशों का पैग़ाम, अदालत को कमजोर करने की साज़िश पर चिंता

हालाँकि पत्र में किसी ख़ास घटना का उल्लेख नहीं किया गया लेकिन यह पत्र ऐसे समय लिखा गया है जब देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे बयान और सरकारी मशीनरी और एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर बहस हो रही है।

हाईकोर्ट के 17 पूर्व जज और सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व न्यायाधीशों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिख कर न्यायपालिका को कमजोर करने के प्रयासों पर चिंता जताई है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस पत्र में कुछ गुटों की ओर से सोचे-समझे दबाव, गलत सूचना और सार्वजनिक अपमान के जरिए न्यायपालिका को कमजोर करने के बढ़ते प्रयासों का जिक्र किया गया है।

हालाँकि पत्र में किसी ख़ास घटना का उल्लेख नहीं किया गया लेकिन यह पत्र ऐसे समय लिखा गया है जब देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे बयान और सरकारी मशीनरी और एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर बहस हो रही है। इस पत्र में कहा गया कि ऐसा करने वाले संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ के लिए न्यायपालिका को कमजोर और न्यायिक प्रणाली पर जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने उन घटनाओं के बारे में नहीं बताया, जिसके कारण उन्होंने सीजेआई को पत्र लिखा है।