AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 अप्रैल 2024

6:51:58 am
1451445

कमाल मौला मस्जिद के साथ अजमेर दरगाह, क़ुतुब मीनार और ताजमहल पर भी दावा

अब तक सर्वे में मिले शिलालेखों के बारे में मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह अरबी और फारसी भाषा में हैं।

कमाल मौला मस्जिद का सर्वे लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित 11वीं शताब्दी की कमाल मौला मस्जिद को लेकर विवाद के बाद हाईकोर्ट ने सर्वे के आदेश जारी किए। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) इस जगह की सर्वे कर रहा है जिसे रविवार, 14 अप्रैल को 24 दिन हो गए। अब तक सर्वे में मिले शिलालेखों के बारे में मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह अरबी और फारसी भाषा में हैं।

वहीँ भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक ने बड़े दावे करते हुए कहा कि कमाल मौला दरगाह से लेकर ताज महल, कुतुब मीनार और अजमेर दरगाह यह सब वास्तव में मंदिर है।