AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 अप्रैल 2024

6:37:47 am
1451444

भारत की मांग, चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को आज़ाद करे ईरान

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान और मक़बूज़ा फिलिस्तीन के ज़ायोनी विदेश मंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

ईरान द्वारा इस्राईल पर ज़बरदस्त पलटवार से दुनियाभर में एक नए युद्ध की आहट सुनाई दे रही है। मध्यपूर्व में ज़बरदस्त तनाव है। ऐसे में भारत ने दोनों पक्षों से शांति की अपील करते हुए धैर्य बरतने की मांग की है।

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान और मक़बूज़ा फिलिस्तीन के ज़ायोनी विदेश मंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान से बात की और पुर्तगाली ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग की। फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान-इस्राईल शत्रुता के संदर्भ में तनाव बढ़ाने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया। जयशंकर ने सोशल प्लटफार्म ‘एक्स’ पर कहा कि ईरानी विदेश मंत्री से बात की। एमएससी एरीज के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया।