AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

14 अप्रैल 2024

9:11:10 am
1451166

भारत, ईरान-इस्राईल टकराव से चिंतित, भारतीय क्रू मेंबर्स का मामला उलझा

ईरान और इस्राईल के बीच की मौजूदा स्थिति के बीच भारत खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा है। भारत ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर ईरान और मक़बूज़ा फिलिस्तीन के बीच की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है।

मक़बूज़ा फिलिस्तीन पर ईरान के जवाबी हमलों को लेकर दुनिया में तनाव गहराया हुआ है। हालाँकि ईरान ने अपने अभियान की समाप्ति का एलान कर दिया है लेकिन साथ ही साफ़ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर इस्राईल की ओर से कोई हिमाक़त होती है तो परिणाम बेहद घातक होंगे।

ईरान और इस्राईल के बीच की मौजूदा स्थिति के बीच भारत खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहा है। भारत ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर ईरान और मक़बूज़ा फिलिस्तीन के बीच की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है।

ईरान ने इस हमले से एक दिन पहले ही इस्राईल के एक जहाज को कब्जे में ले  लिया था। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार थे, जिनमें से 17 भारतीय हैं। इन हमलों के बीच अब इन 17 भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा भारत के लिए एक बड़ी चिंता बन चुका है।

यह जहाज लंदन की जोडियक मैरिटाइम का है, जो ज़ायोनी अरबपति आइल ओफेर के जोडियक ग्रुप का है। यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक बंदरगाह से रवाना हुआ था। इस पर सवार भारतीयों को लेकर अब चिंता बढ़ गई है और भारत सरकार को कोई भी स्टैंड लेने से पहले बहुत गंभीर रूप से सोच विचार करना होगा।

भारत सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम मक़बूज़ा फिलिस्तीन और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति (डिप्लोमैसी) के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं। हम मौजूदा हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। यह बहुत अहम है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।