AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

14 अप्रैल 2024

5:32:52 am
1451129

ईरान के हमले के बाद इस्राईल में अफरातफरी, बंकरों में छुपने की जगह नहीं

ज़ायोनी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ईरान ने इस्राईल पर ड्रोन से 100 से ज्यादा हमले किए हैं, आगे और भी हमले हो सकते हैं।

इस्राईल के निरंतर  युद्ध अपराधों और दमिश्क़ में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ही मक़बूज़ा फिलिस्तीन के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे थे ऐसे में ईरान की जवाबी कार्रावयै ने हालात और खराब कर दिए हैं।

ईरान ने अमेरिका और ब्रिटेन की धमकियों के बाद भी मक़बूज़ा फिलिस्तीन में ज़ायोनी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ज़ायोनी लॉबी पर कड़ा प्रहार किया है।

ज़ायोनी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ईरान ने इस्राईल पर ड्रोन से 100 से ज्यादा हमले किए हैं और साथ ही यह भी कहा गया कि और भी हमले आगे हो सकते हैं। एक ज़ायोनी प्रवासी ने बताया कि आने वाले दिनों में आम जिंदगी इस जंग से बाधित होगी, सब कुछ रद्द कर दिया गया है स्कूल बंद हैं।

ईरान का हमला इतना कड़ा था की पूरे यरुशलम में धमाके हुए। ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों ने बंकरों में शरण ली। स्थनीय लोगों के अनुसार सारी दुकानें, सब जगह खाली है, सब अपने घर की तरफ भाग रहे हैं।