AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

10 अप्रैल 2024

9:47:23 am
1450366

मीडिल ईस्ट समेत भारत के जम्मू कश्मीर, केरल और तमिलनाडु में मनाई गई ईद

सऊदी अरब समेत मिडिल ईस्ट के कई मुल्कों में आज यानी 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की गई है। हालांकि, भारत में चांद न दिखने के बावजूद जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल में ईद की नमाज अदा की गई है।

भारत के अधिकांश हिस्सों में कल चाँद नज़र नहीं आया लेकिन देश के ही जम्मू कश्मीर, केरल और तमिलनाडु समेत कई अलग अलग हिस्सों में धूमधाम से ईद मनाई गई। सऊदी अरब समेत मिडिल ईस्ट के कई मुल्कों में आज यानी 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की गई है। हालांकि, भारत में चांद न दिखने के बावजूद जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल में ईद की नमाज अदा की गई है। आमतौर पर ईद की नमाज भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद में अदा की जाती है, लेकिन इन राज्यों में आज ईद बड़ी धूम धाम से मनाई गई है जबकि उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में कुछ लोगों ने ईद मनाई।

ईरान, इराक, सऊदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत, बहरैन, मिस्र, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और भारत समेत कई देशों में आज यानी 10 अप्रैल को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई है। हालांकि, भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बंग्लादेश में सामान्य रूप से 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी और नमाज अदा की जाएगी।