AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

10 अप्रैल 2024

9:20:28 am
1450354

हैफा पोर्ट के ऑयल प्लेटफार्म पर इराकी प्रतिरोधी दलों ने किए ड्रोन हमले

ग़ज़्ज़ा के लोगों की मदद करने और मासूम बच्चों सहित फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ चलाये जा रहे ज़ायोनी जनसंहार के जवाब में हमारे दृष्टिकोण की निरंतरता के अनुरूप, इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने आज सुबह, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मक़बूज़ा फिलिस्तीन के तेल बंदरगाह हैफा को दो ड्रोनों से निशाना बनाया।

इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने आज बुधवार सुबह दो ड्रोनों से मक़बूज़ा फिलिस्तीन के तेल बंदरगाह हैफा को निशाना बनाया।

इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने अपने बयान में कहा है है अतिक्रमणकारी ज़ायोनी बलों का विरोध करने और ग़ज़्ज़ा के लोगों की मदद करने और मासूम बच्चों सहित फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ चलाये जा रहे  ज़ायोनी जनसंहार के जवाब में हमारे दृष्टिकोण की निरंतरता के अनुरूप, इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने आज सुबह, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मक़बूज़ा फिलिस्तीन के तेल बंदरगाह हैफा को दो ड्रोनों से निशाना बनाया।

इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने अपने बयान में ज़ायोनी दुश्मन के ठिकानों पर हमले जारी रखने पर ज़ोर दिया है।