AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

9 अप्रैल 2024

8:50:21 am
1450212

चेन्नई का सूफीदर मंदिर, चालीस साल से करा रहा है इफ्तार

अर्कोट परिवार ने रमजान के दौरान इफ्तार कराने का काम रतनचंद के मंदिर को सौंप दिया। वालजाह मस्जिद और सूफीदार संस्था के बीच यह रिश्ता उन दिनों से कायम है।

भारत की गंगा जमुना तहज़ीब की हज़ारों मिसालें देश के अलग अलग हिस्सों में मिल जाएंगी लेकिन इन सबके बीच चेन्नई के सूफीदर मंदिर की अलग ही कहानी है। चेन्नई के हिंदू मंदिर में 40 सालों से रमज़ान में इफ्तार का प्रबंध लगातार जारी है।

तमिलनाडु के मायलापुर के एक हिंदू व्यक्ति ने इस मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर का निर्माण सिंध के सूफी संत शहंशाह बाबा नेभराज की शिक्षाओं के प्रचार और प्रसार के लिए किया गया था। यह धार्मिक सद्भाव का एक बड़ा उदाहरण बन गया है।

इस मंदिर की दीवारें विभिन्न सूफी संतों, हिंदू संतों, जीसस क्राइस्ट, मदर मैरी, गुरु नानक, सिख गुरुओं, राधास्वामी और चिदाकाशी संप्रदायों के नेताओं के चित्रों से सजी हैं।

रमजान के दौरान इफ्तार सभाओं की मेजबानी करने की परंपरा तब शुरू हुई, जब अर्कोट परिवार के सदस्यों ने सूफीदार मंदिर का दौरा किया और मंदिर की साफ-सफाई और साफ-सफाई से प्रभावित हुए। उस दिन के बाद से अर्कोट परिवार ने रमजान के दौरान इफ्तार कराने का काम रतनचंद के मंदिर को सौंप दिया। वालजाह मस्जिद और सूफीदार संस्था के बीच यह रिश्ता उन दिनों से कायम है।