AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

8 अप्रैल 2024

9:43:50 am
1449943

इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा से सेना वापस बुलाई, ज़ायोनी मीडिया ने उठाया रहस्य से पर्दा

हमास के लड़ाकों को पाने में नाकाम रही सेना को उम्मीद है कि उसके इस फैसले के बाद हमास के लड़ाके इस्राईल को निशाना बनाने के लिए ही सही, अपने गुप्त ठिकानों से निकल कर बाहर आएँगे और उन्हें निशाना बनाना आसान होगा।

इस्राईल ने 6 महीने तक ग़ज़्ज़ा पर भीषण बमबारी और क़त्ले आम के बाद भी अपने किसी भी उद्देश्य में सफलता न पाने के बाद अब ग़ज़्ज़ा से सेना को वापस बुलाने का ऐलान किया है जिसके पीछे की पूरी सच्चाई ज़ायोनी मीडिया में आ रही रिपोर्ट ने उजागर कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्राईल ने दक्षिण ग़ज़्ज़ा से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है। ज़ायोनी सेना (IDF) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने हमास के ख़िलाफ़ अपने ज़मीनी हमले में एक महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया है। यह वही क्षेत्र है, जिस पर ज़ायोनी सेना ने सबसे ज़्यादा हमले किए हैं। हालाँकि ज़ायोनी सेना के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। वहीँ दूसरी ओर ज़ायोनी मीडिया ने कहा है कि हमास के लड़ाकों को पाने में नाकाम रही सेना को उम्मीद है कि उसके इस फैसले के बाद हमास के लड़ाके इस्राईल को निशाना बनाने के लिए ही सही, अपने गुप्त ठिकानों से निकल कर बाहर आएँगे और उन्हें निशाना बनाना आसान होगा।