AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

8 अप्रैल 2024

9:28:02 am
1449938

कश्मीर, पूछताछ के दौरान टॉर्चर से ही हुई थी नागरिकों की मौत

सेना की पूछताछ के दौरान आम नागरिकों की मौत के इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि केंद्र सरकार को दखल देना पड़ा। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का वादा किया था। अब सेना की आंतरिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सेना की पूछ्ताछ के दौरान हुई 3 नागरिकों की मौत के मामले की जाँच के बाद अब साफ़ हो गया है कि इन लोगों की मौत पूछताछ के दौरान किये गए टॉर्चर के कारण ही हुई थी।

कुछ समय पहले सेना की पूछताछ के दौरान तीन आम नागरिकों की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उसी समय आरोप लगे थे कि पूछताछ करने वाले जवानों ने उन लोगों को टॉर्चर किया था।

सेना की पूछताछ के दौरान आम नागरिकों की मौत के इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि केंद्र सरकार को दखल देना पड़ा। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का वादा किया था। अब सेना की आंतरिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेना की आंतरिक जांच में ही ये सामने आया कि पूछताछ के दौरान तीनों नागरिकों की यातनाएं दी गई थीं। उन्हें टॉर्चर किया गया गया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के लिए सेना के सात से आठ जवानों पर आरोप लगे, इनमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।