AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

7 अप्रैल 2024

9:47:04 am
1449668

नेतन्याहू के खिलाफ तल अवीव में विशाल विरोध प्रदर्शन

इस से पहले भी नेतन्याहू को क्राइम मिनिस्टर और भ्र्ष्टाचारी बताते हुए उनका आवास घेर कर भी लंबे समय तक प्रदर्शन होते रहे हैं लेकिन सत्ता बचाए रखने और उसके बाद अदालती कार्रवाई से बचने के लिए नेतन्याहू मध्य पूर्व में संकट को जन्म देते रहे है।

इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ खुद उनके ही देश में विरोध बढ़ता जा रहा है। फिलिस्तीन में जनसंहार शुरू होने से पहले भी इस्राईल में लगातार 10 महीने से अधिक समय तक सरकार और विशेष कर नेतन्याहू के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। अब ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी हमलों के बीच एक बार फिर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और देश में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

सीएनएन के अनुसार, प्रदर्शनकारी शनिवार को तल अवीव, कैसरिया और हैफा की सड़कों पर हाथ में तख्ती लिए बड़ी संख्या में उतरे। सीएनएन के अनुसार, तल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए नारे लगाए, "हम डरते नहीं हैं; आपने देश को नष्ट कर दिया, और हम इसे ठीक कर देंगे। हम अपने बंधकों को ताबूतों में नहीं, बल्कि जिंदा वापस चाहते हैं।

सीएनएन के अनुसार, हैफा में प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू को "दोषी, दोषी, दोषी" कहते हुए सरकार को विफल बताया। कई बैनरों में लिखा हुआ था कि दोबारा चुनाव कराए जाएं। बता दें कि इस से पहले भी नेतन्याहू को क्राइम मिनिस्टर और भ्र्ष्टाचारी बताते हुए उनका आवास घेर कर भी लंबे समय तक प्रदर्शन होते रहे हैं लेकिन सत्ता बचाए रखने और उसके बाद अदालती कार्रवाई से बचने के लिए नेतन्याहू मध्य पूर्व में संकट को जन्म देते रहे है।