AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

6 अप्रैल 2024

9:56:08 am
1449473

नाइजीरिया, क़ुद्स डे रैली पर पुलिस का हमला, 4 शहीद, कई घायल

नाइजीरियाई पुलिस पिछले वर्षों में कई बार कादूना, ज़ारिया और आबुजा शहरों में आयोजित होने वाले क़ुद्स डे के प्रोग्रामों पर हमला करते हुए देश के विख्यात समाज सुधारक और धार्मिक नेता शेख इब्राहिम ज़कज़की के तीन बच्चों सहित दर्जनों नाइजीरियाई लोगों को शहीद कर चुकी है।

नाइजीरिया कि पुलिस ने इस साल फिर फिलिस्तीन के समर्थन में इंटरनेशनल क़ुद्स डे पर निकाली जाने वाली रैली पर बर्बर बल प्रयोग करते हुए 4 लोगों को शहीद कर दिया जबकि 20 से अधिक घायल हैं। नाइजीरियाई पुलिस ने देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित कादूना शहर में इंटरनेशनल कुद्स डे पर आयोजित शांतिपूर्ण मार्च पर गोलीबारी की।

इस गोलीबारी के परिणामस्वरूप, रैली में शामिल चार लोग शहीद हो गए और 20 से अधिक घायल हो गए। कादुना शहर में संगठित तरीके से विश्व कुद्स दिवस मार्च में शामिल लोगों को नाइजीरियाई पुलिस ने युद्ध में इस्तेमाल होने वाली गोलियों का निशाना बनाया।

बता दें कि इस साल पूरे नाइजीरिया के 20 से अधिक शहरों में इंटरनेशनल क़ुद्स डे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया, जिसमें देश की राजधानी आबूजा भी शामिल है। नाइजीरियाई पुलिस पिछले वर्षों में कई बार कादूना, ज़ारिया और आबुजा शहरों में आयोजित होने वाले क़ुद्स डे के प्रोग्रामों पर हमला करते हुए देश के विख्यात समाज सुधारक और धार्मिक नेता शेख इब्राहिम ज़कज़की के तीन बच्चों सहित दर्जनों नाइजीरियाई लोगों को शहीद कर चुकी है।